
इन्दौर। मालवा-निमाड़ से टमाटर सहित अन्य सब्जियों की भरपूर आवक होने से सब्जियों के दाम जमीन पर आ गए हैं। आज सुबह चोइथराम मंडी में यह स्थिति रही कि लोग अच्छी क्वालिटी का टमाटर 10 रुपए किलो में भी खरीदने को तैयार नहीं हैं।
पिछले कई दिनों से मंडी में सब्जियों की तो भरपूर आवक हो रही है, मगर खरीदार गायब हैं, जिसके चलते ऊंचे दामों पर बिकने वाले टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम गिर गए हैं। मंडी के व्यापारी आनंद भिलवारे, गौरव चौहान ने बताया कि मालवा-निमाड़ से टमाटर की भरपूर आवक होने के कारण व्यापारियों ने महाराष्ट्र से टमाटर बुलाना कम कर दिया है। 800 से 1000 रुपए प्रति कैरेट बिकने वाला टमाटर आज 100 से 200 रुपए कैरेट में बिका। थोक में टमाटर 5 से 8 रुपए रहा तो खेरची में 10 रुपए में भी लोग टमाटर खरीदने को तैयार नहीं हैं। इसी तरह नए अदरक के दाम भी नीचे आ गए। नया अदरक थोक में 12 से 14 रुपए और पुराना अदरक 15 से 16 रुपए किलो में बिका। इसी तरह बटला 6 से 10 रुपए थोक में रहा। नींबू की स्थिति भी खराब रही। एक नंबर का नींबू 200 कट्टा जो 500 से 600 में बिकता था वह आज गिरकर 200 रुपए पर आ गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved