img-fluid

BSE का M Cap भी पहुंचा 195.18 लाख करोड़ रुपये

January 08, 2021

मुम्बई। दो दिनों की गिरावट के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 424 अंक ऊपर 48,517.83 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई में सूचीबद्ध सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), फार्मा और ऑटो सेक्टर के शेयर सबसे आगे हैं। इसमें एलएंटी का शेयर 3.01 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा टेक महिंद्रा के शेयरों में 2.92 प्रतिशत की बढ़त है।

बीएसई पर कुल 2,767 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है। इसमें से 1,862 के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसमें 358 के शेयर एक साल के हाई पर कारोबार कर रहे हैं। तेजी की वजह से  बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बढ़कर 195.18 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी फिलहाल 136.45 अंक ऊपर 14,273.80 पर कारोबार कर रहा है। इसमें यूपीएल का शेयर 4.13 प्रतिशत से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा बीपीसीएल और आयशर मोटर के शेयरों में क्रमश: 2-2 प्रतिशत की बढ़त है। हिंडाल्को और टाइटन के शेयर 1-1 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 465.02 अंक नीचे 48,093.32 पर बंद हुआ था। निफ्टी इंडेक्स भी 8.90 अंक नीचे 14,137.35 पर बंद हुआ था। इंडेक्स में नेस्ले इंडिया का शेयर टॉप लूजर रहा। ओवरऑल मार्केट में निवेशकों ने गुरुवार को मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी की थी।

Share:

  • चीन के डॉक्‍टर ने अपनी ही वैक्‍सीन को बताया दुनिया में सबसे असुरक्षित

    Fri Jan 8 , 2021
    चीन के एक डॉक्‍टर ने देश में बनी Sinopharm की कोरोना वायरस वैक्‍सीन को दुनिया की सबसे असुरक्षित कोरोना वायरस वैक्‍सीन बताया है। उसने कहा कि इस वैक्‍सीन के 73 साइड इफेक्‍ट हैं। चीन अपनी कोरोना वैक्‍सीन के सुरक्षित होने का डंका पूरी दुनिया में पीट रहा है लेकिन एक अब चीनी डॉक्‍टर ने ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved