देश विदेश

चीन के डॉक्‍टर ने अपनी ही वैक्‍सीन को बताया दुनिया में सबसे असुरक्षित

चीन के एक डॉक्‍टर ने देश में बनी Sinopharm की कोरोना वायरस वैक्‍सीन को दुनिया की सबसे असुरक्षित कोरोना वायरस वैक्‍सीन बताया है। उसने कहा कि इस वैक्‍सीन के 73 साइड इफेक्‍ट हैं।

चीन अपनी कोरोना वैक्‍सीन के सुरक्षित होने का डंका पूरी दुनिया में पीट रहा है लेकिन एक अब चीनी डॉक्‍टर ने ही ड्रैगन के दावे की पोल खोलकर रख दी है। चीन के डॉक्‍टर ताओ लिना ने यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया है कि चीन की कोरोना वायरस वैक्‍सीन दुनिया में सबसे ज्‍यादा असुरक्षित है और इसके 73 दुष्‍प्रभाव हैं। इस वैक्‍सीन को चीन की सरकारी कंपनी साइनोफॉर्म ने विकसित किया है।

चीन लगातार दावा कर रहा है कि उसकी वैक्‍सीन सुरक्षित है। यही नहीं वह पाकिस्‍तान समेत दुनिया के कई देशों को इसका निर्यात करने जा रहा है। चीन के डॉक्‍टर का बयान दुनियाभर में वायरल होने के बाद अब डॉक्‍टर ताओ अपने बयान से पलट गए हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि पश्चिमी मीडिया उनके शब्‍दों को ‘तोड़ मरोड़ करके पेश कर रहा है। डॉक्‍टर ताओ ने दावा किया कि उनका पूर्व में दिया गया बयान केवल एक तीखा व्‍यंग था।

डॉक्‍टर ताओ ने जोर देकर कहा कि चीनी इलाज ‘बहुत सुरक्षित’ है और देशवासियों से लापरवाही से दिए बयान के लिए माफी मांगी। इससे पहले नए साल की पूर्व संध्‍या पर चीन के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने साइनोफॉर्म वैक्‍सीन को सशर्त मंजूरी दे दी थी। चीन का दावा है कि यह वैक्‍सीन 79.34 प्रतिशत कारगर है। चीन करोड़ों लोगों के यह वैक्‍सीन मध्‍य फरवरी चीनी नववर्ष से ठीक पहले लगाने जा रहा है जिसमें स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी और काम करने वाले लोग हैं।

Share:

Next Post

घरेलू शेयर बाजार जोरदार तेजी, सेंसेक्स 690 और निफ्टी में 210 अंक की बढ़त

Fri Jan 8 , 2021
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई। आज सेंसेक्स 690 अंक और निफ्टी 210 अंक की बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 689.19 अंक या 1.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,782.51 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) […]