img-fluid

मुंबई में पतंग के चक्कर में गोबर के ढेर में फंसा 10 साल का बच्चा, मौत

January 15, 2021


मुंबई । मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के रंग में उस समय भंग पड़ गया जब पतंग पकड़ने के चक्कर में एक बच्चे की गोबर के ढेर में फंस जाने की वजह से मौत (Child dies due to being trapped in dung heap)हो गई. मुंबई में पुलिस ने घटना के बाद एडीआर रजिस्टर कर लिया है.

दरअसल, मकर संक्रांति के दिन एक ह्दय विदारक घटना घटी जब 10 साल के एक बच्चे की गाय के गोबर के बड़े से ढेर में डूब जाने से मौत हो गई. बच्चा पतंग पकड़ने के चक्कर में एक बड़े क्षेत्र में रखे गोबर के ढेर में घुस गया. लेकिन वह वहां से निकल नहीं पाया. यह घटना गुरुवार यानी मकर संक्रांति के दिन हुई. पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में अभी के लिए एडीआर दर्ज की है और अगर आवश्यकता हुई तो जांच के अनुसार लापरवाही का मामला भी दर्ज किया जा सकता है.

क्रेन से निकाला जा सका
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मकर संक्रांति का दिन था, पूरा दिन दुर्वेश पतंगों के साथ खेल रहा था. उसकी सोसाइटी के पास एक ‘तबेला’ है और यहां पर बड़े क्षेत्र में गाय का ढेर सारा गोबर रखा हुआ था. जाधव ने देखा कि गोबर के ढेर के पास पतंग पड़ी हुई है. दुर्वेश अंदर चला गया और जैसे ही वह वहां पर कूदा गोबर में गिर गया. वह मदद के लिए चिल्ला भी रहा था.

इस बीच ‘तबेला’ के बगल में निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले कुछ लोगों ने बच्चे को गोबर में फंसे हुए देखा और दूसरों को अलर्ट किया. स्थिति यह थी कि कोई भी गोबर वाले क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकता था क्योंकि यह बेहद खतरनाक होता. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड भी अंदर नहीं घुस सकी. दुर्वेश पूरी तरह से गोबर के अंदर डूब गया था. निर्माणाधीन इमारत के क्रेन और श्रमिकों की मदद से दुर्वेश को बाहर निकाला गया. जाधव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. कांदिवली पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

Share:

  • डेविड नॉरक्विस्ट से बाइडन का कार्यकारी रक्षा मंत्री बने रहने को कहा गया

    Fri Jan 15 , 2021
    वाशिंगटन । अमेरिका के उप रक्षा मंत्री डेविड नॉरक्विस्ट से कहा गया है कि वह तब तक निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकारी रक्षा मंत्री के तौर पर सेवा दें जब तक सीनेट पेंटागन के स्थायी प्रमुख के नाम पर मुहर नहीं लगा दे देती। अमेरिकी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि नॉरक्विस्ट इसपर सहमत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved