img-fluid

अब रजिस्ट्री कराते ही निगम पहुंच जाएगा नामांतरण का आवेदन

January 20, 2021

  • 20 दिन के भीतर नामांतरण के आदेश की कॉपी ऑनलाइन डाउन लोड की जा सकेगी

भोपाल । नगर निगम में अब प्रॉपर्टी का नामांतरण ऑनलाइन हो सकेगा। साथ ही आदेश की कॉपी भी ऑनलाइन ही मिलेगी। इसके लिए न तो वार्ड दफ्तर जाना होगा और न ही किसी अफसर से मिन्नतें करने पड़ेगी। ऑनलाइन आवेदन करने के 20 दिन के भीतर नामांतरण के आदेश की कॉपी ऑनलाइन डाउन लोड की जा सकेगी। दरअसल, प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने के बाद लोगों को नगर निगम में टैक्स जमा करने के लिए प्रॉपर्टी का नामांतरण कराने का प्रावधान है, लेकिन पिछले 4 महीने में हुईं 14 हजार रजिस्ट्री की जांच के बाद पता चला कि सिर्फ 1 हजार लोगों ने ही नगर निगम में नामांतरण कराया है। इसकी एक वजह लोगों के आवेदनों पर महीनों तक सुनवाई नहीं होना भी है। ये हकीकत सामने आने के बाद निगम के अफसरों ने लोगों की सुविधा के लिए नामांतरण की मैन्युअल प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए पंजीयन मुख्यालय को पत्र लिखा था। इसके बाद पंजीयन मुख्यालय ने संपदा सॉफ्टवेयर से होने वाली रजिस्ट्रियों की डिटेल ऑनलाइन ई-नगर पालिका सॉफ्टवेयर को ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि यह नई व्यवस्था पिछले सप्ताह से लागू हो गई है। अब रजिस्ट्री कराते ही नामांतरण का आवेदन राजस्व की तरह नगर निगम में ऑनलाइन पहुंच जाएगा। यदि प्रॉपर्टी पर कोई टैक्स बकाया नहीं है तो उसे 20 दिन के भीतर नामांतरण हो जाएगा।

Share:

  • असम में BJP को हराने के लिए कांग्रेस ने किया 5 पार्टियों से महागठबंधन

    Wed Jan 20 , 2021
    गुवाहाटी। असम में आगामी विधानसभा चुनाव के होने की संभावना अप्रैल-मई में जताई जा रही है। इस चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के गठंबधन को मात देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को पांच पार्टियों के साथ मिलकर एक महागठबंधन का ऐलान किया है। इस महागठबंधन का ऐलान करते हुए असम में कांग्रेस के अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved