
इंदौर।जिला प्रशासन तथा आबकारी विभाग के संयुक्त अमले ने एडीएम अजय देव शर्मा व आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राज नारायण सोनी के नेतृत्व में टीम ने मिथेनाइल अल्कोहल का संग्रह तथा कारोबार करने वालों नायता मुंडला स्थित दुगड़ केमिकल्स एंड पैंट्स पर छापामार कार्यवाही की। जांच में दस हजार 10 हजार बल्क लीटर मिथाइल अल्कोहल जब्त करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया।यह कार्रवाई मुरैना जिले में विगत दिनों घटित अवैध नशीले घटनाक्रम के बाद इंदौर जिले में कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में की गई। फैक्टरी मालिक मनदीप सिंह दूगड़ इसके कोई वैद्य कागजात और अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved