img-fluid

बंगाल : BJP के 3 कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार, इस नेता रैली में लगाए थे ‘गोली मारो…’ के नारे

January 21, 2021

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की जंग लगातार चल रही है। बीते दिन हुगली में हुई भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी की रैली में नारेबाजी हुई, जिस पर बवाल हुआ। यहां बीजेपी समर्थकों ने ‘देश के गद्दारों को गोली मारो *** को’ के नारे लगाए। अब पुलिस ने तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेश शॉ, रॉबिन घोष और प्रभात गुप्ता को नारेबाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हुगली में बीते दिन शुभेंदु अधिकारी, लॉकेट चटर्जी की अगुवाई में रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इसी में ये नारेबाजी हुई थी। इसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पहले बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया था आरोप
हुगली में बीजेपी कार्यकर्ताओं की नारेबाजी का मसला तब सामने आया, जब एक दिन पहले ही बीजेपी की ओर से टीएमसी कार्यकर्ताओं पर ऐसा आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर बीजेपी ने दावा किया कि टीएमसी समर्थक ‘गोली मारो..’ का नारा लगा, माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इस नारे पर पहले भी काफी विवाद हो चुका है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं द्वारा ये नारा लगाया गया था, जिसको लेकर पार्टी निशाने पर आ गई थी। वहीं, अब बंगाल में भी टीएमसी और बीजेपी के बीच नारों को लेकर अलग ही जंग चल रही है। पश्चिम बंगाल में इसी साल मई में विधानसभा चुनाव होना है। उससे पहले बीजेपी की ओर से हर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार की रफ्तार को बढ़ाया जा रहा है। भाजपा जल्द ही एक परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है।

Share:

  • जीत की खुशी मे अजिंक्य रहाणे ने कहीं ऐसी बात, जीता सबका दिल

    Thu Jan 21 , 2021
    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की धरा पर भारत को 2-1 से टेस्ट सीरीज जीताने वाले भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बोला है कि वह इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली सीरीज में कप्तानी के संबंध में नहीं सोच रहे हैं। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पश्चात विराट कोहली अपने पहले बच्चे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved