img-fluid

कबड्डी मैच के दौरान ही खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक हुई मौत, Viral हुआ Video

January 21, 2021

धमतरी। जन्म और मृत्यु जीवन के दो बड़े सत्य हैं और इन दोनों का फैसला ऊपर वाले कि मर्जी से ही होता है। छत्तीसगढ़ के धमतरी (Dhamtari) जिले के गोजी गांव में एक कबड्डी (Kabaddi) खिलाड़ी की देखते-देखते प्राण पखेरू उड़ गए। गांव में कबड्डी प्रतियोगित चल रही है। बीते 20 जनवरी की शाम कोकड़ी (Kokadi) गांव का नरेंद्र उर्फ नंदू साहू भी अपनी टीम के साथ खेलने गया था।

मैच के दौरान नंदू की बारी आई, वो विपक्षी पाले में सांस थाम कर अपना दांव खेल रहे थे। इस दौरान विपक्षी खिलाड़ियों ने नंदू को घेर कर गिरा दिया। इसके बाद यहां नंदू कबड्डी के साथ अपनी जिंदगी का दांव भी हार गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस पूछताछ कर रही है।

नंदू ने खेलने के लिए जो सांसे थामी थीं, वो हमेशा के लिए थम गईं। नंदू को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसका देहांत हो गया। घटना को देखने वाले आवक रह गए, जो कबड्डी देखने आए थे उन्होंने अपनी आंखों से मौत देखी तो सबका दिल पसीज गया। उत्साह के साथ मनाई जा रही कबड्डी प्रतियोगिता कुछ ही मिनट में मातम में बदल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामले में अब जांच की बात कही जा रही है। प्रतियोगिता में आसपास के गांव की कई टीमों ने हिस्सा लिया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नंदू का शव कब्ज में लिया। कुरुद पुलिस थाने में मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मैच में शामिल दोनों टीमों के खिलाड़ियों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Share:

  • सरकार ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली आयोजित करने की अनुमति से किया इनकार

    Thu Jan 21 , 2021
    नई दिल्ली। सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर भी ट्रैक्टर रैली आयोजित करने की अनुमति से इनकार किया है। वहीं किसान गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्‍टर रैली करने को लेकर अभी भी अड़े हुए हैं। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा ट्रैक्‍टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved