img-fluid

Force Gurkha BS6 शानदार फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द हो सकती है लांच

January 21, 2021


Force Gurkha भारत में एक जाना पहचाना नाम है। ये एक दमदार ऑफ रोड एसयूवी है जो खराब से खराब रास्तों पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। आपको बता दें कि साल 2020 से लेकर अब तक, कई बार इस दमदार एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कोविड-19 की वजह से पहले ही Force Gurkha BS6 मॉडल की लॉन्चिंग में देर हो चुकी है लेकिन अब लगातार हो रही टेस्टिंग को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

आपको बता दें कि फरवरी 2020 में आयोजित के गए ऑटो एक्सपो में Force Gurkha के नये मॉडल को पेश किया गया था। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें विंडशील्ड प्रोटेक्टर, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएलस के साथ एक नया हेडलैंप डिज़ाइन शामिल है। इसके अलावा नई कार में चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग और स्कर्ट के साथ हेडलैंप क्लस्टर्स, एक नया ग्रिल, रीडिज़ाइन किए गए बंपर और 16 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं।

इंजन की बात करें तो 2021 Force Gurkha में 2.6-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है जो BS6 कम्प्लायंट होगा। ये इंजन इस एसयूवी को जबरदस्त पावर देगा। नई Force Gurkha के फीचर्स की बात करें तो इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक एमआई डिस्प्ले के साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके साथ ही एसयूवी में डुअल एयरबैग, एबीएस, और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड रूप से शामिल किया जाएगा।

आपको बता दें कि भारत में 2021 Force Gurkha का मुकाबला पिछले साल लॉन्च की गई महिंद्रा थार से होगा जिसे ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। आपको बता दें कि महिंद्रा थार के नये मॉडल को ग्राहक इतना पसंद कर रहे हैं कि इसका वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है। थार अपकमिंग फ़ोर्स गुरखा के लिए कड़ा मुकाबला साबित होने वाली है।

नई Force Gurkha के लुक में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, ये बदलाव एसयूवी को पहले से काफी बेहतर बनाते हैं। अभी इस एसयूवी की कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्चिंग को लेकर जल्द ही ऐलान कर सकती है।

Share:

  • Triumph की यह शानदार बाइक भारत में 26 जनवरी को होगी लांच, जानें खास फीचर्स

    Thu Jan 21 , 2021
    वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया ने घोषणा की है कि वह Triple 1200 RS को भारत में 28 जनवरी को लॉन्च करेगी। हालाँकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपलअपने ग्लोबल डेब्यू के अगले दो दिन बाद ही भारत में लॉन्च की जाएगी। नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved