न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को भारी-भरकम नुकसान पहुंचाया है। कभी किसी ने शायद ही ऐसा सोचा हो कि हम बंद कमरों में महीनों तक कैद रहेंगे. कोरोना वायरस ने जिंदगी को वास्तव में बेरंग कर दिया है, वहीं कुछ लोग ऐसे थे जिनसे इस बुरे दौर में ज्यादा काम लिया जाने लगा कुछ इसी तरह की कहानी रोजा की भी है जो पिछले तकरीबन 20 सालों से सफाई का काम कर रही हैं।
जैसे ही रोजा की दिक्कत अपार्टमेंट के लोगों को पता चली तो उन्होंने उनके लिए कुछ करने की ठानी। इस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने ही उनके इस फ्लैट को दो साल के लीज पर लेकर रोजा को दिया है। जो एजेंट उन्हें ये तोहफा देता है। वो बताता है कि इस जगह पर रहने वाले लोग रोजा के फैन हैं। उन्होंने ही ये तोहफा उन्हें दिया है।
जैसी ही एजेंट ने रोजा को ये बताया कि ये फ्लैट उनका है। वो यहां दो वर्षों के लिए अपने परिवार के साथ रह सकती हैं तो उनके आंसू निकल आए। वो रोने लग गई। बता दें कि रोजा यहां एक सेलिब्रिटी की तरह से हैं। वो हमेशा अपना काम खुशी खुशी करती हैं चाहे उनकी जिंदगी में कितने ही गम क्यों ना हों।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved