
भोपाल। विधानसभा का मानसून सत्र 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले भाजपा अपने विधायकों को प्रशिक्षण देने जा रही है। इसके लिए 13 एवं 14 फरवरी को पचमढ़ी में प्रशिक्षण शिविर का आयेाजन किया जा रहा है। इसके लिए पार्टी के सभी विधायकों को बुलावा भेजा गया है। प्रशिक्षण शिविर में नए और पुराने भाजपा के विधायकों को पार्टी की रीति-नीति से रूबरू कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर इस मायने में भी महत्वपूर्ण होगा कि इसमें कांग्रेस से दल बदल कर भाजपा में आए विधायक भी शामिल होंगे। सिंधिया समर्थक विधायकों को भाजपा की नीति से रूबरू कराने के लिए यह प्रशिक्षण शिविर खासा अहम होगा। यह प्रशिक्षण शिविर इसलिए भी अहम होगा क्योंकि 22 फरवरी से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है और सत्र से पहले बीजेपी अपने विधायकों को साध कर रखने की कोशिश में लगी है, ताकि विधानसभा सत्र के दौरान किसी तरह की चूक ना हो।
विधायकों के प्रशिक्षण के कई मायने
विधायकों के प्रशिक्षण को लेकर मप्र भाजपा सामान्य प्रक्रिया बता रही है। जबकि राजनीतिक हलकों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। क्योंकि विधानसभा सत्र में स्पीकर एवं डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी होना है। विधायकों के प्रशिक्षण में भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेेंगे। पार्टी ने जो गाइडलाइन तय की है उसके तहत प्रशिक्षण शिविर के लिए संपादक मंडल का गठन किया जा रहा है। सोशल मीडिया के लिए रणनीति और भाजपा के संपादक मंडल के साथ ही विज्ञापन होर्डिंग पोस्टर के लिए जिला अध्यक्षों को अनुमति लेने के बाद ही कदम उठाने होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved