img-fluid

Farmers Tractor Rally : घायल पुलिसकर्मियों को वेलफेयर फंड से मिलेगी आर्थिक मदद

February 02, 2021

नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान घायल पुलिसकर्मियों को दिल्ली पुलिस की ओर से आर्थिक मदद देने की बात कही गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने इसके लिए दिल्ली पुलिस वेलफेयर सोसायटी फंड से वित्तीय सहायता देने की मंजूरी सोमवार को दी।

इस संबंध में संबंधित विभाग और जिला पुलिस उपायुक्त से जानकारी मांगी गई है कि किस जिले में कितने पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हुए हैं।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि रैली के दौरान उपद्रवियों ने दिल्ली पुलिस के साथ हिंसा की। इस दौरान कई पुलिसकर्मी और अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। अन्य घायल पुलिसकर्मियों को वेलफेयर फंड से 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

Share:

  • उप्र : 14 शहरों में जल्द ही सरपट दौड़ेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें

    Tue Feb 2 , 2021
    लखनऊ । प्रदेश के 14 शहरों में 700 वातानुकूलित मिडी इलेक्ट्रिक बसें जल्द सरपट दौड़ेंगी। इनके संचालन की कार्ययोजना पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने अधिकारियों को इन 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन को अधिक से अधिक बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यूटीएफ (समर्पित नगरीय परिवहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved