img-fluid

Cigarette ने इस शख्स को बना दिया पूरा पीला, डॉक्टर भी हैरान

February 03, 2021

बीजिंग। सिगरेट स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हांनिकारक है, इस बात से कोई वंचित नहीं है। ये स्‍लोगन सिगरेट के हर डिब्‍बे पर लिखा होता है। फिर भी इंसान इसे नजरंदाज करते हुए इसका सेवन करता है। यहां तक कि सिगरेट (Cigarette) का कश आपके शरीर का रंग पीला कर सकता है। भले ही ये बात आपको अटपटी लगे, लेकिन यही सच्चाई है. ऐसा ही एक मामला चीन (China) के जिआंगसु (Jiangsu) से सामने आया है, जहां पिछले 30 साल से चेन स्मोकर (Chain Smokker) रहे एक शख्स का रंग पीला पड़ गया है। यह रंग इतना गाढ़ा था कि जिसे देख लगेगा कि मानो इस व्यक्ति ने खुद पर पीला पेंट किया हो।



जब डॉक्टरों ने 60 वर्षीय इस शख्स की जांच की तो सामने आया कि उसे पीलिया है। रिपोर्ट्स के आधार पर डॉक्टरों ने बताया कि इस व्यक्ति को पेनक्रियाज में एक ट्यूमर था जो इतना बड़ा हो गया था कि इस व्यक्ति के पित्त नलिकाओं को ब्लॉक कर दिया था। डॉक्टरों का कहना है कि अधिक सिगरेट पीने के कारण इस व्यक्ति की सेल्स का आकार सामान्य से बहुत अधिक बढ़ गया था. इसी कारण उसकी हालत खराब होने लगी थी. ये शख्स पिछले 30 सालों से शराब पी रहा है और धूम्रपान कर रहा है।

फिलहाल डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद इस व्यक्ति के ट्यूमर को हटा दिया है। जिससे कुछ समय बाद उसके शरीर का रंग सामान्य हो गया. हालांकि, डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि अगर वह अपनी जीवनशैली में सुधार नहीं करते हैं तो उन्हें बचाना बहुत मुश्किल होगा।

Share:

  • Nick Jonas और Priyanka Chopra ने बताया अपना Family Plan

    Wed Feb 3 , 2021
    नई दिल्ली। अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस (Nick Jonas) और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की शादी को दो साल पूरे हो चुके हैं। दोनों की शादी जोधपुर के उमैड भवन मे 1 दिसम्बर 2018 मे हुई थी। पूरी दुनिया में इस सुपरस्टार कपल के फैंस हैं जिन्हें बेसब्री से इनके परिवार में गुडन्यूज का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved