
इंदौर। निगम द्वारा बुजुर्ग भिखारियों को बाहर छोडऩे की घटना के कलंक को मिटाने के हरसंभव प्रयास शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं, जिसके चलते बेसहारा बुजुर्गों, भिखारियों की पहली बार इतनी पूछ-परख भी हो रही है। इसी कड़ी में शहर के निजी अस्पतालों ने भी पहल की है और बेसहारा बुजुर्गों के इलाज के लिए उन्हें गोद लिया जाएगा।

जिला प्रशासन की इस पहल में निजी कितिस्कों ने पूरा सहयोग देने का भरोसा भी निजी अस्पताल संचालकों और चिकित्सकों ने दिया है। नगर निगम की इस घटना की देशभर में जमकर निंदा हुई, जिसके बाद निगम प्रशासन भी हरकत में आया और ताबड़तोड़ दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने इंदौर सहित सभी जिलों के कलेक्टरों की बैठक भी ली और जरूरतमंद बुजुर्गों-भिखारियों के पुनर्वास के काम शुरू करवाए गए।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved