
भोपाल। प्रदेश में माफिया द्वारा लगातार पुलिस अमले पर किए जा रहे जानलेवा हमले की घटनाओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहद खफा है। ग्वालियर में पुलिस टीम और देवास में वन रक्षक की हत्या के बाद सीएम ने आज सुबह डीजीपी और वन अफसरों को निवास पर तलब किया। मुख्यमंत्री ने कहा की आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। गृह, वन, राजस्व आदि विभाग मिलकर संयुक्त प्रयास करें।अवैध उत्खनन करने वाले माफिया को किसी स्थिति में ना छोड़ा जाए। वनरक्षक को शहीद के समकक्ष का दर्जा दिया जाएगा। आवश्यक सुविधाएं परिवार को दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर हुए हमले के बारे में भी पूर्ण जानकारी प्राप्त की और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने का निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा जो अधिकारी माफिया पर कार्रवाई करने में ढिलाई बरत रहे हैं। उन पर तत्काल सख्ती करें। संभवत: कुछ जिलों में पुलिस और वन अफसरों को हटाया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved