
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के मालदा में रोड शो और परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दमदम से सांसद सौगत रॉय ने इशारे-इशारे और में नड्डा को बाहरी करार दिया है और कहा है कि उनके बयान का बंगाल पर कोई असर नहीं होगा।
ममता बनर्जी की सरकार पर भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के आरोप संबंधी नड्डा के हमले के बारे में पूछे जाने पर सौगत रॉय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से आने वाले जेपी नड्डा क्या कहेंगे, इससे बंगाल के लोगों पर कोई असर वाला नहीं है। बंगाल में कोई सरकार बदलने वाली नहीं है। बंगाल से लोग एक बार फिर ममता बनर्जी को ही सत्ता में लाएंगे। हम सही रास्ते पर चल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश से आकर जेपी नड्डा यहां क्या कहते हैं? वह क्या भाषण देते हैं इससे कोई नफा नुकसान होने वाला नहीं है। सौगत रॉय ने कहा कि जेपी नड्डा के संबोधन अथवा उनके आरोपों में भी कोई दम नहीं है। उनके बयान को तृणमूल कांग्रेस कोई महत्व नहीं देती। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved