
नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर ट्रैक्टर परेड (Tractor Rally) के दौरान लाल किला पर हिंसा मामले में मुख्य आरोपित दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। सिद्धू पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
पिछले 14 दिनों से फरार चल रहे लाल किला हिंसा मामले का मुख्य आरोपित आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद इस हिंसा से जुड़े विभिन्न खुलासे होंगे।
पंजाबी पॉप गायक रहा दीप सिद्धू लाल किला पर हुए उपद्रव के दौरान सबसे ज्यादा सक्रिय पाया गया था। उपद्रव के बाद से सिद्धू लगातार फरार चल रहा था और इस दौरान वह सोशल मीडिया पर अपनी बेगुनाही का वीडियो भी अपलोड कर रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved