वेलिंगटन । न्यूजीलैंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला दर्ज नहीं हुआ है। साथ ही ऑकलैंड में लॉकडाउन खत्म होने की संभावना बढ़ गई है।
दरअसल ऑकलैंड में एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने यहां पर लॉकडाउन कर दिया था।
डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ एश्ले ब्लूमफील्ड ने कहा कि उन्हें अभी तक यह पता नहीं लगा है कि वायरस की उत्पत्ति कहां से हुई है। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण के फैलने के स्रोत का अभी तक पता नहीं लगा है।
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड में इस हफ्ते कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची है। फाइजर और बाओनटेक की लगभग 60000 डोज वहां पर पहुंची है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जाएगी और सीमा पर तैनात सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved