
नई दिल्ली। दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में शादीशुदा युवक ने शादी से मना करने पर एक युवती के घर में आग लगा दी। इस घटना में युवती की बड़ी बहन के गौने के लिए घर में रखा गया करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, पेशे से ब्यूटीशियन मोनी ठाकुर हैदरपुर इलाके में रहती है। परिवार में दिव्यांग पिता जगन्नाथ चौधरी, मां और बड़ी बहन हैं। पीड़िता ने बताया कि बीते साल जून में एक सहेली ने उसकी मुलाकात मुकुंदपुर निवासी 35 साल के राहुल से कराई थी। युवती ने राहुल की पार्टनरशिप में सोनीपत में ब्यूटी पार्लर खोला, लेकिन वह बंद हो गया। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद राहुल उससे शादी करने की जिद करने लगा, जबकि वह पहले से तीन बच्चों का पिता है।
पीड़िता के अनुसार, बीते साल से राहुल लगातार उसे तंग कर रहा था। यहां तक कि आरोपी घर पर आकर धमकी भी दे जाता था। मोनी ने बताया कि राहुल ने रविवार को घर में आग लगाने की भी धमकी दी थी, लेकिन उसने उस धमकी की अनदेखी कर दी।
पीड़िता ने बताया कि तीन मार्च को उसकी बड़ी बहन का गौना है। परिवार ने बड़ी मुश्किल से विदाई में देने के लिए सामान जमा किया था। आरोपी राहुल सोमवार देर रात को घर आया और छत पर रखे गए सामान में आग लगा दी। इस घटना में टीवी, फ्रीज सहित करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा सामान जल गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद से परिवार तीन मार्च को होने वाली बेटी की विदाई के कार्यक्रम को लेकर चिंतित है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved