बॉलीवुड में आमतौर पर गानों और फिल्म की कहानियों के चोरी होने की खबरें कोई नई बात नहीं हैं, यह आरोप तो समय-समय लगते रहते हैं। मगर इस बार किसी साधारण अभिनेत्री पर नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के एक लेटेस्ट एड पर कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगा है।
View this post on Instagram
बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही में जीन्स कंपनी levi’s की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनी हैं। उनके एड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। इसी विज्ञापन पर कॉन्सेप्ट चोरी करने का आरोप लग रहे हैं।
विदित हो कि फिल्म Yeh Ballet की डायरेक्टर और हॉलीवुड फिल्मों में स्क्रीनराइटर की भूमिका में नजर आ चुकीं सोनी तारपोरेवाला को जब पता चला की दीपिका पादुकोण ने जीन्स के लिए एक एड किया है जिसका सेट सोनी की फिल्म Yeh Ballet से मेल खाता है तो इसी को देखते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
हालांकि एड के प्रोडक्शन डिजाइनर रुपिन सूचक ने इसपर बात करते हुए कहा कि उन्हें एड डायरेक्टर नाडिया मरकुराद ओटजेन द्वारा इसी तरह बनाने के लिए कहा गया था। रुपिन ने इस बात को कुबूला और कहा कि उन्होंने ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि उनके डायरेक्टर ऐसा ही चाहते थे और वही किया गया। अब देखने वाली बात ये होगी कि आगे सोनी तारपोरेवाला इसपर क्या एक्शन लेती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved