img-fluid

सुदामा नगर फिर बना कोरोना का हॉट स्पॉट

March 03, 2021


इंदौर। कोरोना (Corona) का संक्रमण बढ़ रहा है और कई कालोनियों में लगातार मरीज मिल रहे है, जिसमें पश्चिम क्षेत्र की सबसे बड़ी कालोनी सुदामा नगर (Sudama Nagar) इससे सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है। यहां पर लगातार संक्रमित मरीज ( infected patients) मिल रहे है। क्षेत्र वार सूची के अनुसार कल यहां फिर 9 संक्रमित मरीज मिले है। साथ ही लसुडिय़ा की स्कीम नं. 114 में भी अचानक 7 नए मरीज मिलने से हडकंप मच गया है। जिले में कुल 93 क्षेत्रों से कोरोना के मरीज मिले है। जिसमें कुल 169 पॉजिटिव (positive) आए है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में विजय नगर, स्कीम नं. 71, स्कीम नं. 78, केसर बाग , ओमेक्स सिटी बाल्या खेड़ा भी रहे। यहां 4-4 मरीज मिले है। वहीं सिलीकॉन सिटी, बख्तावराम नगर, महालक्ष्मी नगर, कनाडिया रोड, कृष्णपुरी कालोनी, श्रीकृष्ण एवेन्यू लिंबोदी, राऊ से 3-3 नए संक्रमित मरीज मिले है। साथ ही खजराना, ग्रीन पार्क कालोनी सहित 13 कालोनियों से 2-2 नए संक्रमित मरीज मिले है। जिले के 66 क्षेत्रों में 1-1 नया संक्रमित मरीज मिला है।


टेस्टिंग बढ़ी, उपचाररत् मरीज 1123 से अधिक हुए
कुछ दिनों से लगातार कोरोना की सेंपलिंग (sampling) कम हो रही थी, लेकिन मंगलवार से इसमें लगभग 1 हजार से का इजाफा हुआ है। मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 2344 लोगों के सेंपल लिए गए। जिसमें 2198 आरटीपीसीआर व 85 रैपिड एंटीजन सेंपल लिए गए। अब तक जिले में कुल 60048 लोग संक्रमित हुए है। अब तक 57992 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके है। जिसमें 933 की मृत्यु हुई है। फिलहाल जिले में कुल 1123 लोग उपचाररत् है।

Share:

  • इंदौर में वैक्सीन के लिए उमड़ी भीड़ की पुलिस बुलाना पड़ी

    Wed Mar 3 , 2021
    इंदौर। शासकीय कर्मचारियों से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने जहां वैक्सीन (Vaccine) को लेकर जी चुराया, वहीं बुजुर्गों में इस कदर उत्साह नजर आया कि अस्पतालों में लंबी कतारें लग गईं। आज 10 सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन (Vaccination) का ऐलान होते ही बुजुर्गों ने सुबह से ही कतार लगाना शुरू किया। शहर के पीसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved