img-fluid

Holi special: इस बार की होली है विशेष, आप भी जानें…

March 18, 2021


होली का पर्व मार्च के महीने में मनाया जाएगा. होली के पर्व को मनाने की तैयारियां घरों में आरंभ भी हो चुकी हैं. रंगों के पर्व को पूरे भारत में मनाया जाता है. इस बार होली पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है. पंचांग के अनुसान होली का पर्व मनाया जाएगा आइए जानते हैं.

भारतीय संस्‍कृति में होलिका दहन के साथ ही रंगों का पर्व आरंभ हो जाता है. पंचांग के अनुसार इस वर्ष होलिका दहन 28 मार्च रविवार का किया जाएगा. इस दिन पूर्णिमा की तिथि रहेगी. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम को 6 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर रात के 08 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. रंगों की होली 29 मार्च 2021 सोमवार को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को खेली जाएगी. इस दिन ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है.


पंचांग के अनुसार होली के पर्व के मौके पर चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे. शनि और देव गुरू बृहस्पति मकर राशि में विराजमान रहेंगे. यह स्थिति कई वर्षों बाद बन रही है. इसके अलावा शुक्र और सूर्य मीन राशि में रहेंगे. वहीं मंगल और राहु वृषभ राशि, बुध कुंभ राशि और मोक्ष के कारण केतु वृश्चिक राशि में रहेंगे.

बतादें कि 22 मार्च 2021 से होलाष्टक आरंभ हो रहे हैं. होलिका दहन यानि 28 मार्च को होलाष्टक का समापन होगा. होलाष्टक में मांगलिक कार्यों को करना शुभ नहीं माना गया है. खरमास भी आरंभ हो चुके हैं जो 14 अप्रैल को समाप्त होंगे

Share:

  • BHARAT के सभी बैडमिटन खिलाड़ी खेलेंगे ऑल इंग्लैंड बैडमिटन ओपन चैंपियनशिप

    Thu Mar 18 , 2021
    नई दिल्‍ली । भारत (India) के सभी बैडमिटन खिलाड़ियों (All Badminton players) का दूसरा कोरोना टेस्ट नतीजा नेगेटिव (Corona Test result Negative) आने के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों (All badminton players) को ऑल इंग्लैंड बैडमिटन ओपन चैंपियनशिप में खेलने की इजाजत दी गई है. इससे पहले, भारत के पुरुष एकल खिलाड़ी एचएस प्रणय (HS […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved