img-fluid

Share Market Today : बाजार में तेजी, सेंसेक्स 187 अंक ऊपर, निफ्टी 14800 के पार

March 23, 2021

नई दिल्ली। भारतीय बाजारों (Stock Market Today) ने आज तेजी के साथ कारोबार शुरु किया है. सेंसेक्स (BSE Sensex) 187.61 अंकों की तेजी के साथ 49,958.90 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (NSE nifty) 65.10 अंकों की तेजी के साथ 14,801.50 के लेवल पर है. वहीं, बैंक निफ्टी में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी इंडेक्स 269.70 अंकों की बढ़त के साथ 33873.10 के लेवल पर है.


ग्लोबल मार्केट में कैसा रहा कारोबार? : इसके अलावा एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. SGX NIFTY सपाट कारोबार कर रहा है. वहीं, निक्केई करीब 0.25 फीसदी तेजी के साथ 29,245 के आसपास दिख रहा है. इसके अलावा ताइवान का बाजार 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 16,206 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हैंगसेंग में 0.94 फीसदी की कमजोरी के साथ 28,612.79 के स्तर पर नजर आ रही है. कोस्पी में भी 0.39 फीसदी की कमजोरी दिख रही है जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.66 फीसदी टूटकर 3,420 के आसपास दिख रहा है.

इन शेयर्स में हो रही खरीदारी : खरीदारी वाले शेयर्स की बात करें तो आज 30 में से 7 स्टॉक्स में बिकवाली है. सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक में देखने को मिल रही है. इसके अलावा मारुति, LT, Titan, Axis Bank, SBI, HDFC Bank, SBI, ITC, ICICI Bank, Reliance, HCL Tech, TCS, Infosys, Bajaj Finsv, Sun Pharma, Bajaj Auto सभी में तेजी है.


बिकवाली वाले 7 स्टॉक्स : इसके अलावा पॉवर ग्रिड, HDFC, asian paints, Bharti Airtel, Kotak Bank, TechM और NTPC लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

सेक्टोरियल इंडेक्स में है तेजी : सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑयल एंड गैस में बिकवाली है. इसके अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है. बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, टेक और पीएसयू में अच्छी खरीदारी हो रही है.

Share:

  • इन देशों में सीधे नल से आता है Pure water, जानें क्‍या है इसके पीछे का कारण

    Tue Mar 23 , 2021
    नई दिल्ली । जल ही जीवन है. जल है तो कल है. अगला विश्व युद्ध पानी के लिए होगा. पानी से पानी तेरा रंग कैसा. ऐसी कई सदाबहार बातें आपने भी सुनी होंगी. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कैच द रेन (Catch The Rain) अभियान की शुरुआत की है. आइए आपको उन देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved