
कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (Uttar Pradesh Cricket Association) ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली यूपी प्रीमियर लीग (UP Premier League) को अनाधिकृत करार दिया है। साथ ही खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि लीग में भाग लेने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
यूपीसीए के सीओओ दीपक शर्मा ने कहा कि कुछ भ्रामक तत्वों ने समाचार पत्रो के जरिये शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के लिये खिलाडियों के पंजीकरण की सूचना प्रसारित की है। उपरोक्त प्रस्तावित लीग अनाधिकृत है और यूपीसीए ने अपने बैनर के तहत इस तरह की किसी लीग के आयोजन की अनुमति नहीं दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved