
इंदौर। एक महिला थानेदार के पति के जन्मदिन की पार्र्टी जैसे ही कल सुर्खियों में आई तो उस पर जांच बैठा दी गई। अब इस मामले में महिला थानेदार और आयोजक से स्पष्टीकरण मांगा जाएंगा।
बताया जा रहा है कि शिप्रा थाने में पदस्थ महिला थानेदार की दो माह पहले रतलाम में शादी हुई थी। उस दौरान तो ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया, लेकिन शिप्रा थाने के पास एक होटल में पति के जन्मदिन का जश्न पूरे धूमधाम से मनाया गया, जिसमें शिप्रा थाने के स्टाफ के अलावा मांगलिया चौकी का स्टाफ भी मौजूद रहा। फिलहाल कोरोना संक्रमण चल रहा है। कल सुबह ही छत्रीपुरा थाने के सहायक थानेदार राजेंद्र मरमट और फिर रतलाम के एक पुलिस अधिकारी की कोरोना से मौत हो गई। लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच इस तरह भीड़ लगाकर पार्टी करने का वीडियो अफसरों तक पहुंच गया, जिसके बाद अफसर जिम्मेदारों से जल्द सवाल-जवाब करने की बात कह रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved