
इंदौर। शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों का जीवन बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी और कुछ कतिपय लोग जीवनरक्षक इंजेक्शन (Injection) रेमडेसिविर (Remedisvir) की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
लगातार इंजेक्शन(Injection) की कालाबाजारी करते अब तक 5 से अधिक लोग पकड़े जा चुके हैं। कल रात फिर कनाडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिचौलीमर्दाना स्थित नोबल अस्पताल (Noble Hospital) में एक टेक्निशियन पंजाब राव पिता गिरधारीलाल निवासी इदरीसनगर को गिरफ्तार (Arrested) किया और उसके कब्जे से 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) जब्त किये, जो वह 20-20 हजार रुपए बेचने की फिराक में था। टीआई कनाडिया राजू भदौरिया ने बताया कि रात एक बजे यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने सिपाही को ग्राहक बनाकर इंजेक्शन का सौदा करने भेजा था, उसने यह भंडा फोड़ा। ज्ञात रहे कि कल ही राजेंद्रनगर पुलिस ने भी बाापट चौराहा स्थित बारोठ अस्पताल से एक नर्स, डाक्टर और एक एमआर को पकड़ा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved