
पालघर। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच महाराष्ट्र (Maharastra)से आए दिन दुखद खबरें सामने आ रही है। यहां पालघर (Palghar)के वसई में एक कोविड-19 अस्पताल(Covid-19 Hospital) में बड़ा हादसा(Accident) हुआ। कोविड अस्पताल(Covid Hospital) में आग लगने से 13 मरीजों की मौत(13 patients died) हो गई है। वसई विरार नगर निगम ने इसकी जानकारी दी है। अन्य प्रभावित मरीजों को पास के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।
बता दें कि इससे पहले नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव का हादसा हुआ था। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी। घटना बुधवार को अपराह्न में तब हुई थी जब महाराष्ट्र के नासिक शहर में डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के मुख्य स्टोरेज टैंक में गड़बड़ी की वजह से ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई जिसके कारण वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सहायता पर रखे गए मरीजों का दम घुट गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved