बड़ी खबर

West Bengal Voting Live : बंगाल में 35 सीटों पर मतदान जारी, मतदान के दौरान नॉर्थ कोलकाता में बमबाजी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज (29 अप्रैल) होने वाले 8वें और अंतिम चरण का चुनाव जारी है। इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सभी निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर होंगी जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं।इन सबके बीच नॉर्थ कोलकाता बमबाजी से दहल गया।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता को 2019 के लोकसभा चुनावों और 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही निगरानी में रखा गया था। अधिकारी ने कहा कि पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत, के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने आठवें चरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय बलों की कम से कम 641 कंपनियों की तैनाती का फैसला किया है जिनमें से 224 बीरभूम जिले में तैनात होंगी।

West Bengal Voting Updates Live

  • नॉर्थ कोलकाता के महाजाति सदन ऑडिटोरियम के बाहर किसी ने बम फेंका। इस संबंध में चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की है।
  • नॉर्थ कोलकाता के काशीपुर बेलगछिया में मिथुन चक्रवर्ती ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोट देने के बाद इतना शांतिपूर्ण मतदान उन्होंने कभी नहीं देखा। इस तरह के मतदान के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल बधाई के पात्र हैं।
  • मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल कराया गया। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर पर वोटर्स की लंबी लाइन भी देखी जा सकती है।
  • मुर्शिबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की 6 और कोलकाता की 7 विधानसभा सीटों के लिए 11860 मतदान केंद्र पर मत डाले जाएंगे। तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्री- शशि पांजा और साधन पांडेय- क्रमश: उत्तरी कोलकाता की श्यामपुकुर और मानिकताला सीट से मैदान में हैं।

मालदा, मुर्शिदाबाद पर टिकी निगाहें
मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों की करीब 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है जहां टीएमसी और बीजेपी के अलावा वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन की अच्छी पकड़ है।अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक पश्चिम बंगाल में मंगलवार को संक्रमण के 16403 नए मामले सामने आए थे जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 776345 हो गई।

Share:

Next Post

सुखों को प्रदान करने वाली शुभ तिथि अक्षय तृतीया कब, जानें तिथि व महत्‍व

Thu Apr 29 , 2021
हिंदू धर्म में धार्मिक त्‍यौहारों का विशेष महत्‍व, हर एक त्‍यौहार बड़े ही हर्षोल्‍लास के साथ मनाये जाते हैं । इस बर्ष अक्षय तृतीया 14 मई 2021 शुक्रवार (Friday) के दिन पड़ रही है। हिन्दू पंचांग (Hindu calendar) के अनुसार, हर साल यह त्योहार वैशाख माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया (Akshaya […]