img-fluid

पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन, दिल्ली के अस्पताल में थे भर्ती

May 01, 2021

 

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) के सीवान (sewan) जिले के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad shahabuddin) का शनिवार तड़के कोरोना से निधन हो गया. वह दिल्ली (Delhi) के  पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (Pt Deen Dayal Upadhyay Hospital) में भर्ती थे. मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई थी. शहाबुद्दीन कई मामलों में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में सजा काट रहे थे.  इससे पहले पिछले साल सितंबर में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहमद हसीबुल्लाह (90 वर्ष) का निधन हो गया था. शहाबुद्दीन हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उन्हें बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था. 

बैरक में थे अकेले फिर भी हुआ कोरोना
सूत्रों के मुताबिक शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल की एक बैरक में अकेले ही रखा गया था. पिछले करीब तीन सप्ताह से उनके परिवार का कोई सदस्य भी उनसे नहीं मिला है. इसके बाद भी शहाबुद्दीन के कोरोना संक्रमित होने से चिंता बनी हुई थी.  


हालत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखे गए थे शहाबुद्दीन
दरअसल तिहाड़ जेल प्रशासन को बिहार के बाहुबली और RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के कोरोना संक्रमित होने का पता तब लगा जब, 20 अप्रैल को उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। जिस तरह के उसके शरीर में लक्षण नजर आए, उसके मद्देनजर कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के चिकित्सकों की निगरानी में दे दिया गया. इसके बाद भी शहाबुद्दीन की हालत नहीं सुधरी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा. कल से ही उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी और आज यानि 1 मई को शहाबुद्दीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

 

हालत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखे गए थे शहाबुद्दीन
तिहाड़ जेल प्रशासन को बिहार के बाहुबली और RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के कोरोना संक्रमित होने का पता तब लगा जब, 20 अप्रैल को उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी. जिस तरह के उसके शरीर में लक्षण नजर आए, उसके मद्देनजर कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के चिकित्सकों की निगरानी में दे दिया गया. इसके बाद भी शहाबुद्दीन की हालत नहीं सुधरी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा.  

Share:

  • चीन में एक तरफ कोरोना से लड़ने भारत की मदद का किया ऐलान, दूसरी तरफ पूर्वी लद्दाख में बढ़ा दी सैन्य गतिविधि

    Sat May 1 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. कई देश इस दुख की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. पड़ोसी देश चीन (China) एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी(Prime Minister of India, Narendra Modi) को चिट्ठी लिखकर सहानुभूति प्रकट करता है और इस दुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved