
ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) की पदमा नदी में यात्रियों से भरी एक स्पीड बोट माल वाहक नाव (Speed boat cargo boat) की टक्कर में 34 लोगों की मौत हो गई और पांच लोगों को बचा लिया गया। पुलिस के अनुसार यह घटना पदमा नदी में कंथलवारी टर्मिनल (Kanthalwari Terminal) पर हुई। यह स्थान मदारीपुर से आठ किमी दूर है। मरने वाले सभी लोगों के शव को निकाल लिया गया है।
पुलिस के अनुसार अभी अन्य शवों की तलाश की जा रही है, क्योंकि कुछ लोग लापता भी हैं। दुर्घटना का कारण स्पीड बोट के ड्राइवर नाबालिग और कम अनुभवी होना बताया जा रहा है। मरने वालों में एक महिला को छोड़कर सभी पुरुष हैं।
बांग्लादेश (Bangladesh) में नदियों में होने वाली नाव दुर्घटनाएं आम बात हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि खराब रखरखाव, शिपयार्ड में सुरक्षा मानकों और भीड़भाड़ की वजह से अधिकतर दुर्घटनाएं होती हैं।
लॉकडाउन (Lockdown) लागू होने के बाद से लोग घरों की तरफ लौटने लगे थे इसी दौरान 50 से अधिक लोग एक जहाज पर सवार होकर नारायणगंज जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी टक्कर मालवाहक जहाज से हो गई। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले साल जून में राजधानी ढाका में एक नाव नदी में डूब गई थी। इस नाव को एक दूसरे जहाज ने पीछे से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, फरवरी 2015 में लोगों से खचाखच भरी नाव एक मालवाहक जहाज से जा टकराई, इस हादसे में 78 लोगों की मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved