
इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकारी दफ्तरों में पहले ही कम स्टाफ से काम चलाया जा रहा है, लेकिन लोकायुक्त दफ्तर में कम स्टाफ में से भी चार लोग की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। इसके चलते आफिस को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। लोकायुक्त आफिस में बीस प्रतिशत स्टाफ के साथ पिछले कुछ दिनों से काम चल रहा था, लेकिन इसके बावजूद यहां दो इंस्पेक्टर सहित चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई है। इसमें एक महिला इंस्पेक्टर भी है। अब आफिस को सेनिटाइज कराया जाएगा, जिसके चलते कुछ दिनों के लिए उसे बंद कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस की कुछ अन्य विंग में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ईओडब्ल्यू में तो पहली लहर में ही एक दो लोगों को छोड़कर एसपी से लेकर जवान तक इसकी चपेट में आ गए थे। इसके बावजूद दो लोग पाजिटिव आ गए। इसमें से एक दूसरी बार पाजिटिव हुआ है। इसके अलावा एसटीएफ में भी पाच से अधिक स्टाफ के लोग संक्रमित हो चुके है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved