
इंदौर। कोरोना से एक शख्स की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। अलग रह रही पत्नी उसके घर पहुंची और बेटी से विवाद किया। वहीं श्मशान में बेटा भी पहुंचा और अंतिम संस्कार कर रही सौतेली बहन का गला दबाकर उसे धमकाया। विजय नगर पुलिस ने बताया कि शिवानी पिता मानसिंह राजपूत निवासी रवि जागृति नगर कि रिपोर्ट पर उसकी मां अनिता और भाई योगेश पर एफआईआर दर्ज की है। शिवानी ने बताया की उसके पिता मानसिंह की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मां तीन साल से हमसे अलग रह रही है। जैसे ही उसे पिताजी की मौत की खबर लगी तो वह घर आई और उससे और उसकी बहन से विवाद करने लगी। बाद में जैसे ही पिता का अंतिम संस्कार करने श्मशान गए तो सौतेला भाई योगेश वहां पहुंचा और विवाद करते हुए उसका गला दबाया। वहीं जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगा कि तुमने पिता की मौत की खबर क्यों नहीं दी। हिस्सा नहीं दिया तो जान से खत्म कर देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved