
दवा बाजार का एक और दुकानदार ताला लगाकर भागा
इंदौर। इंजेक्शन की कालाबाजारी (black marketing) में गुजरात पुलिस (Gujarat police) की गिरफ्त में आए सुनील मिश्रा को आज शाम को पुलिस इंदौर लेकर आएगी, जिसके बाद उससे आमने-सामने की पूछताछ की जाएगी। मिश्रा ने इंदौर में ही करीब 300 इंजेक्शन (Injection) बेचे थे। बताया जा रहा है कि जिन जरूरतमंदों को इंजेक्शन बेचे गए उनसे भी मिश्रा का सामना कराया जाएगा। उधर मिश्रा ने जिन व्यापारियों को इंजेक्शन दिए उनमें दवा बाजार के एक और दुकानदार का नाम सामने आ रहा है, जिसे गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस की एक टीम उसकी दुकान पर गई, लेकिन वह दुकान बंद कर रफूचक्कर हो गया। इस दुकानदार का नाम अभी सार्वजनिक नही किया जा रहा है, क्योंकि इससे उसकी गिफ्तारी में दिक्कत आएगी। कल पुलिस की टीम उसकी दुकान पर पहुंची और ताला लगा देखा तो सीधे लौट आई। किसी पड़ोसी दुकानदार से पूछताछ नहीं की। ऐसा इसलिए, ताकि उसे भनक न ल सके। पुलिस ने पांच और लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने गौरव केसवानी निवासी पन्ना और कालानी नगर के गोविंद गुप्ता से इंजेक्शन बेचने के लिए खरीदे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved