व्‍यापार

Gold Price Today: सोना हो रहा है महंगा, हफ्ते भर में रेट 700 रुपये बढ़े, चांदी 74,000 के करीब

डेस्‍क। सोमवार की जोरदार तेजी के बाद आज सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखी जा रही है, लेकिन चांदी में तेजी आज भी जारी है. MCX पर सोना वायदा 48,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है. चांदी में सोमवार को करीब 2300 रुपये प्रति किलो की मजबूती देखने को मिली थी. सर्राफा बाजार की बात करें तो हफ्ते भर में सोना 690 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है.

MCX Gold: सोमवार को धीमी शुरुआत के बावजूद MCX पर सोने का जून वायदा 775 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 48474 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. लेकिन आज सोने की शुरुात हल्की गिरावट के साथ हुई है. सोना वायदा इस वक्त 100 रुपये की गिरावट के साथ 48370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.

सोना उच्चतम स्तर से करीब 8100 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 48370 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 8100 रुपये सस्ता मिल रहा है.

MCX Silver: जहां तक चांदी की बात है तो चांदी का जुलाई वायदा भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. चांदी वायदा में अभी 600 रुपये से ज्यादा की तेजी दिख रही है और ये 73930 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. सोमवार को चांदी के जुलाई वायदा में जोरदार तेजी रही. चांदी करीब 2300 रुपये की मजबूती के साथ 73324 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 7880 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 9630 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 72100 रुपये प्रति किलो पर है.

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी के दामों में तेजी है. सर्राफा बाजार में सोना आज 48480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि सोमवार को रेट 48146 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. इसी तरह आज सर्राफा बाजार में चांदी 73500 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है, जबकि कल रेट 71735 रुपये प्रति किलो थे.

Share:

Next Post

गर्मियों में जरूर खाएं ककड़ी, नहीं होगी पानी की कमी! जानें और भी फायदे

Tue May 18 , 2021
डेस्‍क। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। बीते साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस का कहर इस मौसम में बढ़ गया है। गर्मी का मौसम अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है। ये मौसम हमारे इम्यून सिस्टम को भी प्रभावित करता है जिससे पाचन और त्वचा संबंधी परेशानियां होने लगती हैं। […]