
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेज़न पर मोबाइल सेविंग डेज़ (Amazon Mobile Saving Days) सेल चल रही है. सेल में सैमसंग, (Samsung) रेडमी, (Redmi) वनप्लस (OnePlus) जैसे ब्रैंडेड स्मार्टफोन्स को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में बात करें कुछ बेस्ट डील्स की तो यहां से ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी MO2s को अच्छे ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy M02s के 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 8,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा स्मार्टफोन पर 8,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.इसके अलावा अडिशनल ऑफर की बात करें तो स्मार्टफोन खरीदने के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
बजट फोन में ट्रिपल कैमरा
इस सैमसंग गैलेक्सी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जबकि इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है. वहीं फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें तो Samsung Galaxy M02s में 5000mAh की बैटरी है जो 15W की क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है. इसके अलावा फोन में 4जी, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved