
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इन दिनों आतंकी गतिविधियां (terrorist activities) बढ़ गई हैं। बुधवार को कुलगाम जिले (Kulgam District) में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ (Encounter) हो गई, जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए।
पुलिस आधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के चिमेर गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान वहां मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
तीसरे आतंकी के साथ चली लंबी मुठभेड़
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में शुरुआत में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि तीसरे आतंकवादी के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ कई घंटों तक चली, लेकिन अंत में वह भी मारा गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved