img-fluid

शेयर बाजारः सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी में भी बढ़त

July 06, 2021

नई दिल्ली। सोमवार को मजबूती दिखाने के बाद आज मंगलवार को शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत (The stock market started flat) की। बीएसई के सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई के निफ्टी (NSE Nifty) की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई।

दोनों सूचकांक कल के बंद भाव से आज नीचे खुले लेकिन कुछ ही देर में दोनों सूचकांकों ने जोरदार तेजी दिखाई। सेंसेक्स ने 5 मिनट बाद ही 52,963.70 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना लिया। हालांकि शुरुआती तेजी के बाद हुई बिकवाली ने बीएसई ओर एनएसई दोनों की बढ़त को सीमित कर दिया

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 5.15 अंक की कमजोरी के साथ 52,874.85 अंक के स्तर से अपना कारोबार शुरू किया है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 20.60 अंक की गिरावट के साथ 15,813.74 अंक के स्तर पर खुला।

इसके पहले सोमवार को सेंसेक्स 52,880 अंक के स्तर पर और निफ्टी 15,834.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान 0.16 फीसदी की तेजी और 82.73 अंक की बढ़त के साथ 52,962.73 के स्तर पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 13.20 अंक फिसल कर 15,821.20 के स्तर पर पहुंच कर प्री ओपनिंग सेशन में कारोबार कर रहा था।

आधे घंटे के कारोबार के बाद सुबह 9.45 बजे 53.99 अंक की बढ़त के साथ 52,933.99 अंक के स्तर पर और निफ्टी 26.55 अंक की तेजी के साथ 15,860.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Share:

  • CNG कारें माइलेज में हैं लाजवाब, फिर क्‍या हैं इनकी खामियां

    Tue Jul 6 , 2021
    नई दिल्‍ली। आज देश में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की बढ़ती कीमतों से जहां महंगाई आसमान छू रहीं तो वहीं कार उपभोक्ता भी अपनी कार चलाने में कतराने लगे हैं। आज देश में जहां पेट्रोल (petrol and diesel) की कीमत 108 रुपये पहुंच गई वहीं डीजल भी इसके पीछे-पीछे चल रहा है। व्‍यक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved