img-fluid

इन्दौर में खतरनाक मकानों को ढहाना शुरू

July 15, 2021

पारसी मोहल्ला में हुई कार्रवाई, सिलावटपुरा और लोहारपट्टी में भी आज तीन खतरनाक मकानों को ढहाएंगे
इन्दौर। पिछले कई दिनों से खतरनाक मकानों (Dangerous Houses)  को ढहाने (Demolition) का मामला उलझन में पड़ा हुआ था। आज सुबह से निगम ने यह अभियान शुरू कर दिया। सबसे पहली कार्रवाई पारसी मोहल्ला (Parsi Mohalla) में खतरनाक मकान (Dangerous House) के हिस्सों को ढहाने के साथ शुरू की गई। आज दिनभर में सिलावटपुरा (Silavatpura), लोहारपट्टी (Loharpatti) में तीन खतरनाक मकानों को ढहाने की कार्रवाई पुलिस बल लेकर की जाएगी।
नगर निगम (municipal Corporation)  के सभी 19 झोनल कार्यालयों द्वारा अपने-अपने वार्डों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में खतरनाक मकानों (Dangerous Houses) का सर्वे किया गया था और इसकी रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए आला अधिकारियों को भेजी गई थी। शहरभर में करीब 190 खतरनाक मकान पाए गए। इनमें 50 से ज्यादा मकान अतिखतरनाक बताए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक कुछ कानूनी प्रक्रियाओं के चलते अभियान शुरू नहीं किया जा सका था। अब इसका निराकरण होने के बाद निगम द्वारा खतरनाक मकानों (Dangerous Houses) को ढहाने का अभियान शुरू किया गया है। नगर निगम की रिमूवल टीम ने आज संयोगितागंज थाने से पुलिस बल लेकर पारसी मोहल्ला (Parsi Mohalla) में अकील खान के खतरनाक मकान (Dangerous House) के हिस्सों को ढहाने की कार्रवाई की। अधिकारियों के मुताबिक मकान की हालत जर्जर हो गई थी और कुछ ही मिनटों में उसके सारे खतरनाक हिस्से ढहा दिए गए। हालांकि मकान पूरी तरह खाली था और उसमें कोई परिवार नहीं रहता था, लेकिन आसपास के रहवासियों को मकान ढहने का डर था, जिसके चलते शिकायतें की गई थीं। इसके अलावा लोहारपट्टी में संजय चित्तौड़ा और एक अन्य का खतरनाक मकान तोड़ा जाना है। यह मकान भी जर्जर हालत में हैं। इसके अलावा सिलावटपुरा में सडक़ किनारे बना मकान हवा में झूल रहा है, जिसके कारण वहां जनहानि होने की आशंका के चलते पूर्व में भी मकान को तोड़े जाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। अधिकारियों के मुताबिक आज दिनभर में अन्य स्थानों के तीन मकानों को तोडऩे की कार्रवाई भी पुलिस बल के साथ की जाएगी। कुछ मकानों पर विवाद की स्थिति है।

Share:

  • शराब की दुकान में घुसकर बंदर ने यूं पी डाली शराब, लोग बोले- एक नंबर का दारूबाज

    Thu Jul 15 , 2021
    नई दिल्ली: ‘बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद’ यह कहावत तो ज्यादातर लोगों ने सुनी होगी, लेकिन एक बंदर को शराब की दुकान पर बैठकर बोतल से पीते हुए किसी ने नहीं देखा होगा. बंदर का शराब की दुकान के अंदर बैठकर बोतल से शराब पीते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है. यह वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved