
नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajyasabha) में मंगलवार को पेगासस (Pegasus) जासूसी मुद्दे (Espionage issues) को विपक्ष (Opposition) ने जोरदार हंगामा (Uproar) किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही को एक बार फिर से दोपहर में एक बजे तक के लिए स्थगित (Postponed) कर दिया गया।
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने सदन को बताया कि सभी नेताओं ने इस पर सहमति जता दी है कि दोपहर 1 बजे से सदन में कोविड से जुड़े मुद्दों पर चचार्एं होंगी।
सभापति एम. वेंकैया नायडू ने पहले कहा था कि विभिन्न मुद्दों पर 15 नोटिस भेजे गए थे, जिनमें से कुछ शून्यकाल के लिए थे।
विपक्ष ने संयुक्त रूप से जासूसी के मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाने का फैसला किया है।
कांग्रेस ने सोमवार को मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाए, उनके द्वारा यह मुद्दा संसद के दोनों सदनों में उठाया जाएगा।
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को फोन टैपिंग के मुद्दे पर उच्च सदन में अपना बयान देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved