
इंदौर। एक किशोर की संदिग्ध (Suspect) मौत (Death) के मामले में उसकी मां और सौतेले पिता पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि पुलिस (Police) का कहना है कि किशोर की मां ने फांसी की सूचना दी थी। उसके अनुसार उसके बेटे ने फांसी लगाई है।
आजाद नगर पुलिस (Police)ने बताया कि 17 साल के क्रिश विश्नार की मौत के मामले में शव को पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए एमवाय अस्पताल (MY hospital) पहुंचाया गया है। प्रारंभिक पड़़ताल में यह बात सामने आ रही है क्रिश के पिता की मौत के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली थी। बड़ा भाई अनुराग मां और सौतेले पिता से अलग रहता है, जबकि क्रिश उनके साथ रहता था। कल क्रिश की मां ने पुलिस और बड़े बेटे अनुराग को क्रिश द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दी थी। अनुराग का आरोप है कि छोटे भाई को मारकर फांसी पर लटकाया गया। उधर यह बात सामने आ रही है कि पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक क्रिश को फांसी के फंदे से उतार लिया गया था। इसके चलते संदेह जताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति साफ हो जाएगी, क्रिश केंद्रीय विद्यालय का छात्र था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved