img-fluid

मध्यप्रदेश में चार दिन और होगी बारिश, 13 जिलो में ऑरेंज अलर्ट

July 27, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 3-4 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन तक बारिश का कहर जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और एक साथ 5 सिस्टम बनने तथा बिना रुकावट सीधे मानसून मध्यप्रदेश में आने के कारण यहां लगातार बारिश हो रही है। आज भारी बारिश को लेकर 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

गुना में 5 इंच बारिश
मध्यप्रदेश के गुना में 24 घंटे में सर्वाधिक 130 मिली मीटर (5 इंच से ज्यादा) बारिश हुई है, वहीं ग्वालियर में 80 मीटर और रायसेन-टीकमगढ़ में लगभग 50 मिलीमीटर बारिश हुई है।

दिल्ली में झमाझम
राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते धौलाकुआं एवं इंडिया गेट सहित दिल्ली के कई निचले इलाकों में सड़कों पर कमर तक पानी भर जाने से गाड़ियां डूब गईं।


महाराष्ट्र बाढ़ से बेहाल, मलबे में और 28 शव मिले

महाराष्ट्र में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से पूरे राज्य का हाल बाढ़ से बेहाल है। मुंबई के अलावा सांगली, कोल्हापुर, रायगढ़, रत्नागिरि सहित कई जिलों में अब भी जल जमाव है। सैकड़ों इमारतें अभी भी 10 से 12 फीट डूबी हुई हैं, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। सड़कों पर अब भी नाव चल रही है। कोल्हापुर, सांगली और रत्नागिरि में मलबों से देर रात 28 और शव बरामद किए गए। राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से मृतकों की संख्या 250 से ज्यादा पार हो गई है, वहीं 100 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। एनडीआरएफ एवं सेना के जनाव राहत कार्य में लगे हैं। ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। उधर दिल्ली और एनसीआर में भी कल से भारी बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Share:

  • कब है सावन मास का पहला प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व क‍था

    Tue Jul 27 , 2021
    हिंदू धर्म में सावन मास के प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) का अत्यंत महत्व होता है। जहां श्रावण मास महादेव को बेहद प्रिय है वहीं हर माह की प्रत्येक त्रयोदशी तिथि भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित होती है। त्रयोदशी तिथि को ही प्रदोष व्रत रखा जाता है। प्रदोष व्रत रखकर भगवान शिव की विधि –विधान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved