जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

तेरे घर में अब कोई आया तो जान से खत्म कर दूंगा

  • युवक ने युवती के घर पहुंचकर दी धमकी, की मारपीट

जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्रातंर्गत गणेश चौक साहू मोहल्ले में एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती द्वारा दोस्ती खत्म किये जाने से उसे परेशान करना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी युवती के घर के समीप अपने दोस्तों के साथ दिनभर खड़ा रहता है और उसके घर आने जाने वालों को धमकाता है। बीती शाम जब युवती के घर उसके मामा आये तो आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ पहुंच गया। इतना ही नहीं आरोपी ने प्लास्टिक के पाईप से युवती से मारपीट करते हुए धमकी दी कि यदि अब तेरे घर पर कोई आया तो उसे जान से खत्म कर दंूगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि गणेश चौक साहू मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय कल्पना (बदला हुआ नाम) ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी मोहल्ले के राजा सेन उर्फ जानू से पूर्व में दोस्ती थी। उसकी हरकतों को देखते हुए उसने राजा से दोस्ती खत्म कर दी, जिसके बाद से राजा उसे परेशान करने लगा। इतना ही नहीं जब भी उसके घर पर कोई रिश्तेदार आता है तो राजा उन्हें डराते धमकाते हुए मारने की धमकी देने लगा। बीती शाम उसके मामा अभिलाष व उनका एक दोस्त उसके घर आये थे। उसी समय राजा अपने साथी रोहन, आशिफ वंशकार के साथ उसके घर के अंदर आ गया और उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा। आरोपी ने प्लास्टिक के पाईप से मारपीट की, जिससे उसके हाथ के कंधे में चोट आ गई। उसके मामा व उनके साथी ने बीच बचाव किया तो राजा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

Next Post

क्लीनिकल प्रतिष्ठानों के नियमन की याचिका पर उम्मीद है कि सरकार जवाब देगी-सुप्रीम कोर्ट

Tue Jul 27 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को एक जनहित याचिका (Petition) पर केंद्र को नोटिस जारी (Issued notice) कर देश भर में क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट, 2010 (Clinical establishments act 2010) और क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट रूल्स, 2012 (Clinical establishmentsrules 2012) के सभी प्रावधानों (All provisions) को लागू करने ( Implement) का निर्देश देने की मांग […]