
वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार (US government) आने वाले समय में एक बड़ा फैसला लेने जा रही है। अमेरिका का व्हाइट हाउस (the White House) दृढ़ता से सभी फेडरल कर्मचारियों के लिए वैक्सीन की अनिवार्यता (Vaccine mandatory for federal employees) के फैसले पर विचार (considering the decision) कर रहा है। व्हाइट हाउस फेडरल कर्मचारियों (federal employees) को सबूत दिखाने की आवश्यकता पर विचार कर रहा है कि उन्हें कोरोनो वायरस (Corona virus) के खिलाफ वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई है या नहीं। ऐसा ना होने की स्थिति में उनके लिए मास्क लगाना जरूरी (mask required) होगा। अमेरिका की नीति में ये संभावित प्रमुख बदलाव अधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट के प्रसार के बारे में बढ़ती उसकी चिंताओं को दर्शाता है। फिलहाल इसको लेकर बाइडन प्रशासन फैसला लेने वाला है। इस पर विचार चल रहा है।
व्हाइट हाउस द्वारा इस सप्ताह नीति समीक्षा पूरी करने के बाद इसको लेकर अंतिम निर्णय की घोषणा करने की उम्मीद है। फ़ेडरल ऑफ़िस ऑफ़ मैनेजमेंट एंड बजट के एक विश्लेषण के अनुसार, 2020 तक देश भर में 42 लाख से अधिक संघीय कर्मचारी थे जिनमें सेना के कर्मचारी भी शामिल थे। राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को सुझाव दिया कि पूरे संघीय कार्यबल के लिए इस जनादेश का विस्तार विचाराधीन है, लेकिन उन्होंने आगे इसका कोई विवरण नहीं दिया। वयोवृद्ध मामलों का विभाग सोमवार को अपने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए टीकाकरण की आवश्यकता वाली पहली संघीय एजेंसी बन गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved