img-fluid

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स को तत्‍काल दूर करेगा ये तेल, अपनाएं ये तरीका

September 30, 2025

नई दिल्ली। अनहेल्दी ईटिंग हैबिट्स(unhealthy eating habits), नींद की कमी (lack of sleep) और तनाव (tension)की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circles) हो सकते हैं. इससे आंखें हमेशा थकी-थकी नजर आती हैं. इसे ठीक करने के लिए आप ढेरों उपाय करते हैं, लेकिन कई बार आई केयर प्रोडक्ट्स के ​इस्तेमाल के बाद भी आंखों के नीचे से काले घेरे नहीं जाते. यहां हम आपको डार्क स​र्कल्स को हटाने का एक ऐसा तरीका बताएंगे, जो बेहद असरदार है. इसके लिए आप कैस्टर ऑयल (Castor Oil) यानी अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.


  • त्वचा को पोषण
    कैस्टर ऑयल एक अच्छे मॉइश्चराइजर का काम करता है. इसमें भरपूर मात्रा में फैटी एसिड होते हैं, जो आपकी त्वचा को पोषण देते हैं और हाइड्रेट रखते हैं. कैस्टर ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिक्लस से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदें लें और उंगलियों पर लेकर थोड़ा गर्म करने के लिए इसे रगड़ें. अब इसे आंखों के नीचे लगाएं. एक या दो मिनट तक धीरे-धीरे मसाज करें और फिर तेल को रात भर आंखों पर लगा रहने दें.

    कैस्टर और बादाम का तेल
    3-4 बूंद कैस्टर ऑयल को इतनी ही मात्रा में बादाम के तेल में मिला लें. अब उंगलियों से हल्के से आंखों पर मसाज करें. इसे आंखों पर रात भर लगा रहने दें. हर रात सोने से पहले इसे लगाएं. कुछ दिनों में डार्क सर्कल्स हटते हुए नजर आने लगेंगे.

    कैस्टर और नारियल का तेल
    कैस्टर ऑयल और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें. इसे डार्क सर्कल्स और ऊपरी पलकों पर लगाएं. एक या दो मिनट तक मसाज करें और इसे रात भर के लिए छोड़ दें. नारियल के तेल में भी एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड होते हैं. इससे आंखों की सेल्स में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और काले घेरे दूर होते हैं.

    कैस्टर ऑयल और दूध
    1 चम्मच कैस्टर ऑयल लें और इसे करीब 1 चम्मच दूध में मिला लें. अब इसे अपनी आंखों के नीचे लगाएं और करीब एक घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद आंखों को गुनगुने पानी से धो लें. दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी स्किन को फायदा पहुंचाएगा. ये स्किन से डेड सेल्स को एक्सफोलिएट करता है.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. अग्निबाण इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)

    Share:

  • 2 अक्टूबर से पहले लंदन में तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा, अनुयायियों ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया

    Tue Sep 30 , 2025
    लंदन. लंदन (London) के टैविस्टॉक स्क्वायर में स्थित महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की मूर्ति (statue) के साथ तोड़फोड़ (sabotage) की घटना ने भारत (India) और भारतीय समुदाय को गहरा आघात पहुंचाया है. भारत ने इस शर्मनाक कृत्य की कड़ी निंदा की है और इसे अहिंसा के सिद्धांतों और गांधीजी की विरासत पर हमला बताया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved