img-fluid

हाथ की लकीरें बताती है भविष्‍य, ऐसे जानें किस क्षेत्र में आपको मिलेगी सफलता

September 01, 2021

नई दिल्‍ली: हाथ की लकीरें (Hand Lines) भविष्‍य तो बताती ही हैं, साथ ही ऐसी घटनाओं के प्रति आगाह करती हैं, जो जातक को नुकसान पहुंचाती हैं। इसके अलावा हस्‍तरेखा शास्‍त्र (Palmistry) के जरिए यह भी जाना जा सकता है कि व्‍यक्ति के लिए किस क्षेत्र में करियर (Career) बनाना बेहतर होगा या किस क्षेत्र में वह सफलता (Success) पाएगा। इसके लिए मुख्‍य तौर पर हाथ के विभिन्‍न पर्वतों की स्थिति अहम होती है। आज हस्‍तरेखा से जानते हैं व्‍यक्ति किस क्षेत्र में करियर बनाने पर होगा।

हस्‍तरेखा से जानें अपना करियर
– यदि हथेली में चंद्रमा उभरा हुआ हो तो जातक कला, लेखन, पत्रकारिता, साहित्‍य जैसे क्षेत्र में नाम कमाता है।

– यदि मंगल, सूर्य और बुध पर्वत अच्‍छी तरह उभरे हुए हों तो व्‍यक्ति चिकित्‍सा के क्षेत्र में खूब सफलता पाता है।

– हाथ में सूर्य पर्वत पूर्ण विकसित हो तो जातक को सरकारी नौकरी मिलती है। यदि जातक बिजनेस करे तो उसे सरकारी क्षेत्र से जुड़े कामों, कॉन्‍ट्रेक्‍ट आदि में खूब मुनाफा होता है।



– शुक्र पर्वत की अच्‍छी स्थिति जातक को फैशन-ग्‍लैमर के क्षेत्र में कामयाबी दिलाती है। ये लोग इन क्षेत्रों से जुड़े बिजनेस में खूब पैसा कमाते हैं।

– मणिबंध से निकलकर किसी सीधी रेखा का शनि पर्वत तक जाए तो व्‍यक्ति बहुत बड़ा अधिकारी बनता है। साथ ही खूब मान-सम्‍मान पाता है।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • घरेलू गैस से ऑटो में Refilling करते आरोपी हुआ गिरफ्तार

    Wed Sep 1 , 2021
    एक सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक कांटा और मोटर पंप जप्त जबलपुर। गढ़ा पुलि सने सूपाताल तालाब के पास घरेलू गैस सिलेण्डर से ऑटो मे ंगैस रिफलिंग करते हुए एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक तौल कांटा व एक मोटर पंप भी जप्त किया है।गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved