भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

म.प्र. का खजाना भरा, 24 हजार करोड़ की वसूली

  • संकट के बीच प्रदेश की राजस्व वसूली में जबरदस्त इजाफा

भोपाल। कोरोना (Corona) संकट के चलते मध्यप्रदेश (MAdhya Pradesh) की अर्थव्यवस्था (economy) बुरी तरह चरमरा गई थी। लगातार राजस्व घटने से राज्य सरकार (state government) सरकारी खर्च चलाने के लिए कर्ज ले रही थी, लेकिन बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार लगभग 45 प्रतिशत ज्यादा राजस्व की वसूली हुई है। यानी जहां वित्तीय वर्ष )Financial Year) में लगभग 17 हजार करोड़ की राजस्व वसूली हुई थी, वहीं इस बार 24 हजार करोड़ से ज्यादा की राजस्व वसूली हुई है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर पटरी पर लौटती दिख रही है। तकरीबन 45 फीसदी ज्यादा राजस्व वसूली से प्रदेश का खजाना फिर भर गया है, जिसके चलते कई रुकी परियोजनाओं को गति मिलेगी। राजस्व में कमी के चलते कई परियोजनाएं रुकी हुई थीं।


Share:

Next Post

पंजाब: पत्‍नी के जुल्म से 21 किलो घटा शख्‍स का वजन, High Court ने दिया तलाक

Thu Sep 9 , 2021
चंडीगढ़। हिसार के एक शख्‍स को उसकी पत्‍नी से इस आधार पर तलाक मिल गया है कि शादी के बाद पत्‍नी के अत्‍याचारों की वजह से उसका वजन 21 किलो तक घट गया। पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) हाई कोर्ट ने हिसार फैमिली कोर्ट के आदेश के बरकरार रखते हुए पीड़ित की दलील स्‍वीकार […]