
इन्दौर। इंदौर (Indore) से पहली बार शारजाह के लिए शुरू हो रही फ्लाइट (Flight) के लिए एयरपोर्ट (Airport) रात 3 बजे ही खुल जाएगा। इंदौर (Indore) से यह फ्लाइट 10.30 बजे शारजाह (Sharjah) रवाना होगी। इस फ्लाइट (Flight) से जाने के लिए यात्रियों (passengers) को छह घंटे पहले यानी सुबह 4.30 बजे ही एयरपोर्ट (Airport) पहुंचना होगा, वहीं शारजाह से इंदौर (Indore) आने वाले यात्रियों को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे ही शारजाह एयरपोर्ट पहुंचना होगा।
1 नवंबर से सप्ताह में दो दिन सोमवार और शनिवार को इंदौर (Indore) से शारजाह की फ्लाइट की घोषणा के साथ ही यात्रियों का उत्साह चरम पर है, वहीं एयरपोर्ट (Airport) प्रबंधन और एयर लाइंस भी इसकी तैयारी में जुट गए हैं। यूएई जाने वाली उड़ानों के लिए लागू नियम के तहत इस उड़ान से जाने वाले यात्रियों की भी एयरपोर्ट (Airport) पर रैपिड पीसीआर जांच की जाएगी। यह फ्लाइट सुबह 10.30 बजे इंदौर से रवाना होगी। इसलिए यात्रियों को तडक़े 4.30 बजे एयरपोर्ट आना होगा, वहीं जांच करने वाली इंस्टा लैब ने जांच से पूर्व तैयारियों के लिए डेढ़ से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की बात कही है। इसके लिए एयरपोर्ट रात ढाई से तीन बजे के बीच ही खुल जाएगा।
ट्रेवल एजेंट्स ने फ्लाइट के टाइम को टूरिस्ट के लिए बताया परफेक्ट
दुबई फ्लाइट (Dubai Flight) की ही तरह इस फ्लाइट (Flight) को मिलने वाले ज्यादातर यात्री टूरिस्ट ही होंगे। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Travel Agent Association of India) के सदस्य अमोल कटारिया ने बताया कि इस फ्लाइट का समय टूरिस्ट के लिए परफेक्ट है। इंदौर से यह फ्लाइट सुबह 10.30 बजे निकलेगी और यूएई के समयानुसार दोपहर 12.30 शारजाह पहुंचेगी। जांच सहित अन्य औपचारिकता में करीब एक घंटे का समय लगता है। शारजाह की होटलों में चेक-इन का समय दोपहर 2 बजे का होता है तो यात्री एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंचकर समय पर चेक-इन करने के बाद उस दिन का उपयोग घूमने के लिए कर सकेगा, वहीं वापसी की फ्लाइट यूएई के समयानुसार रात 2 बजे शारजाह से निकलेगी, जिसके लिए यात्रियों को रात 8 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचना होगा। इसके चलते यात्री दोपहर में होटल से चेक-आउट करने के बाद दिनभर घूमने के बाद रात को एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे, जिससे वापसी का दिन भी घूमने में उपयोग हो सकेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved