img-fluid

कश्मीर के 60 प्रतिशत क्षेत्र में फैला आतंकियों का नेटवर्क, ये है प्‍लानिंग

October 12, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर(Jammu And Kashmir) में आतंकियों के लिए काम करने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर Over Ground Worker (OGW) का नेटवर्क (Network) सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती (Big challenge for security forces)बन गया है। कश्मीर(Kashmir) में आतंकियों द्वारा अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए (Terrorists target minorities) जाने के बाद सैकड़ों की संख्या में आतंकियों के ये मददगार पकड़े गए हैं। लेकिन कश्मीर के करीब 60 फीसदी हिस्सों में इनका नेटवर्क फैला(Network spread in 60 percent parts of Kashmir) हुआ है। इस तरह के जमीनी कार्यकर्ताओं की संख्या सात हजार से भी ज्यादा है।
ओजीडब्ल्यू (OGW) न सिर्फ आतंकियों के लिए मुखबिर का काम करते हैं बल्कि उनके संदेश एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने और लॉजिस्टिक मदद के लिए भी काम करते हैं। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में ओजीडब्ल्यू(OGW) की ताजा गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह आतंकियों तक सुरक्षा बलों की सूचनाएं पहुंचाने, पैसा इधर से उधर करने और सुरक्षित ठिकानों का भी बंदोबस्त करते हैं।



खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा गया है कि ओजीडब्ल्यू नेटवर्क (OGW Network)दक्षिण कश्मीर में बहुत मजबूत है लेकिन यह कश्मीर के लगभग सभी इलाकों में है। कई बार आतंकियों के डर की वजह से ये मदद को तैयार होते हैं। लेकिन ताजा मामलों में कट्टरपंथ की वजह से कई युवा इस नेटवर्क में शामिल हुए हैं। ये आम लोगों के बीच रहकर काम करते हैं इसलिए इनपर जल्दी संदेह नहीं होता।
अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के बाद भी बड़ी संख्या में ओजीडब्ल्यू की धरपकड़ हुई थी। लेकिन बहुत से लोगों को शपथ पत्र के बाद रिहा कर दिया गया था। बीते कुछ दिनों में आतंकियों की नई रणनीति को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर फिर से सक्रिय हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियों, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा एनआईए बड़े पैमाने पर इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की कवायद कर रहा है। लेकिन माना जा रहा है कि ये बहुत आसान काम नहीं है।

Share:

  • शाहरुख खान के बेटे को जमानत दिलाने वकील ने लगा दी दलीलों की झड़ी, गिनाए 10 ये कारण

    Tue Oct 12 , 2021
    मुंबई। मुंबई (Mumbai) में विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम अदालत (Special Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) Act Court) ने सोमवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे (son of bollywood superstar shahrukh khan) आर्यन खान(Aryan Khan) की जमानत (bail) याचिका पर सुनवाई की। अदालत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved