img-fluid

भंवरकुआं स्थित गल्र्स होस्टल में आग, फंसी 55 छात्राओं को बचाया

October 13, 2021

इंदौर। भंवरकुआं क्षेत्र के अंतर्गत सिद्धार्थ नगर स्थित ऐश्वर्या गल्र्स होस्टल के किचन में आज सुबह पांच बजे के करीब आग लग गई। इसके कारण धुआं तीसरी मंजिल तक जा पहुंचा। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए ऊपरी मंजिल पर रहने वाली करीब 55 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला।



मिली जानकारी के अनुसार अरविंदकुमार दुबे के ऐश्वर्या गल्र्स होस्टल में आग लगी। आग किचन में रखे गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण लगी। कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन किचन में रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया था। होस्टल में रहने वाली छात्राओं को दमकलकर्मियों ने नीचे उतारा, वहीं किचन में लगी आग बुझाई। इसी प्रकार सीआरपी लाइन के डी-ब्लॉक के फ्लैट नंबर 8 में रहने वाले विजयनगर थाने के आरक्षक सतीश पिता रमेशचंद्र संवाले के घर में आग लग गई। इसके कारण गृहस्थी का सारा सामान जल गया। खिडक़ी, दरवाजे, सोफे, लैपटॉप और अन्य सामान भी जल गया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी का परिवार सप्तमी की पूजा करने अपने पैतृक घर पीपल्याहाना गया था और बड़ा बेटा जो पढ़ाई करता है, पास में ही मंदिर में बंट रहा खिचड़ी का प्रसाद लेने चला गया था। उसी दौरान आग लग गई।

Share:

  • जुआ खेलने इंदौर से हातोद गए 15 जुआरी धराए

    Wed Oct 13 , 2021
    इन्दौर। इंदौर (Indore)  से हातोद जाकर घोड़ी पासा से जुआ खेलने वाले 15 जुआरियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया। इनके पास लाखों रुपए मिले हैं। क्राइम ब्रांच  (Crime Branch) की टीम ने हातोद क्षेत्र के सतलाना, पालिया, अलवासा रोड स्थित मुकेश चौहान के पुराने मकान में दबिश दी तो वहां 15 जुआरी जुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved