
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री बीते साल से ड्रग्स के मामले में फंसी हुई है, पहले कई सीनियर एक्टर्स के बाद अब मामला स्टार किड्स तक पहुंच चुका है. बीते कई दिन से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. वहीं अब उनकी करीबी दोस्त अनन्या पांडे (Ananya Panday) का नाम भी इस मामले में सामने आ चुका है. आज इस मामले में NCB एक बड़ा कदम उठा सकती है. आज NCB के अधिकारी एक ड्रग तस्कर और अनन्या के बीच क्रॉस क्वेश्चन कर सकती है.
आर्यन खान के केस में NCB ने कोर्ट में आर्यन की एक चैट जमा की थी. जिसमें एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम सामने आया था. गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर छापा पड़ा और उनसे NCB के दफ्तर में लंबी पूछताछ की गई. अब बीती रात NCB के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. कल रात संदिग्ध मुंबई का एक ड्रग तस्कर हिरासत में लिया गया है.
अनन्या से पूछे गए ये सवाल
सूत्रों के मुताबिक अनन्या पांडे (Ananya Panday) से ये 12 सवाल पूछे गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved