img-fluid

Ananya Panday से आज फिर होगी पूछताछ, मिल सकता है Aryan Khan से लिंक

October 22, 2021

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री बीते साल से ड्रग्स के मामले में फंसी हुई है, पहले कई सीनियर एक्टर्स के बाद अब मामला स्टार किड्स तक पहुंच चुका है. बीते कई दिन से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. वहीं अब उनकी करीबी दोस्त अनन्या पांडे (Ananya Panday) का नाम भी इस मामले में सामने आ चुका है. आज इस मामले में NCB एक बड़ा कदम उठा सकती है. आज NCB के अधिकारी एक ड्रग तस्कर और अनन्या के बीच क्रॉस क्वेश्चन कर सकती है.
आर्यन खान के केस में NCB ने कोर्ट में आर्यन की एक चैट जमा की थी. जिसमें एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम सामने आया था. गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर छापा पड़ा और उनसे NCB के दफ्तर में लंबी पूछताछ की गई. अब बीती रात NCB के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. कल रात संदिग्ध मुंबई का एक ड्रग तस्कर हिरासत में लिया गया है.



NCB के द्वारा आज यानी 22 नवंबर, शुक्रवार को अनन्या के साथ पेडलर से क्रॉस क्वेश्चन की संभावना है. क्योंकि इस तस्कर को आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच एक कथित लिंक के रूप में देखा जा रहा है.

अनन्या से पूछे गए ये सवाल
सूत्रों के मुताबिक अनन्या पांडे (Ananya Panday) से ये 12 सवाल पूछे गए.

  • आपका नाम, उम्र, पता, व्यवसाय क्या है?
  • क्या आप आर्यन शाहरुख खान को जानती हैं ?
  • अगर हां, तो आप आर्यन को कब से और कैसे जानती हैं?
  • आपकी आखिरी बार आर्यन से बातचीत कब हुई और क्या हुई ?
  • क्या आपको इस बात की जानकारी है कि चरस गांजा ये सभी प्रतिबंधित ड्रग्स हैं?
  • आर्यन खान ड्रग्स लेते हैं या वो कभी ड्रग्स ले चुके हैं, क्या ये आपको पता है ?
  • आपके और आर्यन के बीच कभी ड्रग्स को लेकर कोई बातचीत हुई ?
  • क्या आपने खुद कभी ड्रग का सेवन किया या खरीदा है?
  • क्या आपने आर्यन को कभी ड्रग्स का सेवन करते या खरीदते हुए देखा ?
  • क्या आपने इसके अलावा बॉलीवुड पार्टीज में किसी और को ड्रग्स लेते देखा है ?
  • क्या आप ऐसे किसी शख्स को जानती हैं जो ड्रग्स मुहैया करवाता है ?
  • आर्यन से हुई इस वाली व्हाट्सऐप चैट पर आपको क्या कहना है ?

Share:

  • मालवा मिल चौराहे पर यातायात का कबाड़ा करने वाली रोटरी हटाई

    Fri Oct 22 , 2021
    अब ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा, ताकि चारों ओर से आने वाला यातायात हो सके नियंत्रित इन्दौर। मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Square) पर वर्षों पुरानी रोटरी (Old Rotary) के कारण जाम की स्थिति बनती थी और सबसे ज्यादा वाहन चालक जंजीरवाला चौराहे (Zanjeerwal Square) से आकर गुत्थमगुत्था हो जाते थे। निगम (Corporation) ने वहां की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved